एक ब्लौगर, एक पोस्ट में आज हम चर्चा करेंगे श्री. ललित शर्मा....

श्री. ललित जी को कौन नहीं जानता ब्लॉग जगत में. अपने व्यवहार, लेखनी और टिप्पणी के द्वारा आपने चंद दिनों में ही अपनी अलग पहचान बना ली, इस कहने को आभासी दुनिया में. श्री. ललित जी के बारे में लिखना सूरज को रौशनी दिखाने के बराबर है. आप बहु-आयामी, कई भाषाओँ के जानकार, व शानदार व्यक्तित्व के मालिक हैं. आप प्यार बांटने में विश्वास रखते हैं. आप कहते हैं "परिचय क्या दुं मैं तो अपना, नेह भरी जल की बदरी हुँ। किसी पथिक की प्यास बुझाने, कुँए पर बंधी हुई गगरी हुँ। मीत बनाने जग मे आया, मानवता का सजग प्रहरी हुँ। हर द्वार खुला जिसके घर का, सबका स्वागत करती नगरी हुँ।" आपको कविता, कहानी व व्यंग्य लिखने का बहुत शौक है. चित्रकारी व शिल्पकारी के अलावा आपको घूमने फिरने का भी बहुत शौक है. 

अभी गुगल ने है बातों में दम प्रतियोगिता में दो श्रेणी में आपकी प्रवि्ष्टियों का चयन किया। जिसमें एक श्रेणी के लिए टी शर्ट एवं अन्य श्रेणी के लिए ३००० रुपये का गिफ़्ट व्हाऊचर भेजा है, जिससे मनपसंद पुस्तकें खरीदी जा सकती है। आईये आपको हम सब मिलकर अनेकोअनेक शुभकामनाएं दें.




(हम ललित जी का धन्यवाद करते हैं, आपने अपने अमूल्य समय में से थोडा वक़्त हमारे लिए भी निकाला. सम्पूर्ण जानकारी इ.मेल व प्रोफाइल व पोस्ट द्वारा ली गयी है. अगली चर्चा में जानिये कुछ नवोदित ब्लौगरों व उनकी पोस्ट्स को..)

16 Response to "एक ब्लौगर, एक पोस्ट में आज हम चर्चा करेंगे श्री. ललित शर्मा...."

  1. कडुवासच 23 अप्रैल 2010 को 7:31 pm बजे
    ....बहुत बहुत बधाई हमर "शिल्पकार" भाई ला, ... जय जय छत्तीसगढ!!!
  2. ब्लॉ.ललित शर्मा 24 अप्रैल 2010 को 3:11 am बजे
    धन्यवाद,
    हमारे उल्लेख के लिए।
    आभार
  3. Unknown 24 अप्रैल 2010 को 4:58 am बजे
    ललित शर्मा जी की तो बात ही निराली है!
  4. Pt. D.K. Sharma "Vatsa" 24 अप्रैल 2010 को 5:49 am बजे
    ललित जी की बहुत बहुत बधाई!!!