एक ब्लौगर, एक पोस्ट में आज हम चर्चा करेंगे श्री. ललित शर्मा....

श्री. ललित जी को कौन नहीं जानता ब्लॉग जगत में. अपने व्यवहार, लेखनी और टिप्पणी के द्वारा आपने चंद दिनों में ही अपनी अलग पहचान बना ली, इस कहने को आभासी दुनिया में. श्री. ललित जी के बारे में लिखना सूरज को रौशनी दिखाने के बराबर है. आप बहु-आयामी, कई भाषाओँ के जानकार, व शानदार व्यक्तित्व के मालिक हैं. आप प्यार बांटने में विश्वास रखते हैं. आप कहते हैं "परिचय क्या दुं मैं तो अपना, नेह भरी जल की बदरी हुँ। किसी पथिक की प्यास बुझाने, कुँए पर बंधी हुई गगरी हुँ। मीत बनाने जग मे आया, मानवता का सजग प्रहरी हुँ। हर द्वार खुला जिसके घर का, सबका स्वागत करती नगरी हुँ।" आपको कविता, कहानी व व्यंग्य लिखने का बहुत शौक है. चित्रकारी व शिल्पकारी के अलावा आपको घूमने फिरने का भी बहुत शौक है. 

अभी गुगल ने है बातों में दम प्रतियोगिता में दो श्रेणी में आपकी प्रवि्ष्टियों का चयन किया। जिसमें एक श्रेणी के लिए टी शर्ट एवं अन्य श्रेणी के लिए ३००० रुपये का गिफ़्ट व्हाऊचर भेजा है, जिससे मनपसंद पुस्तकें खरीदी जा सकती है। आईये आपको हम सब मिलकर अनेकोअनेक शुभकामनाएं दें.




(हम ललित जी का धन्यवाद करते हैं, आपने अपने अमूल्य समय में से थोडा वक़्त हमारे लिए भी निकाला. सम्पूर्ण जानकारी इ.मेल व प्रोफाइल व पोस्ट द्वारा ली गयी है. अगली चर्चा में जानिये कुछ नवोदित ब्लौगरों व उनकी पोस्ट्स को..)

एक ब्लौग्गर, एक पोस्ट और एक चर्चा में आज हम चर्चा कर रहे हैं पूजा उपाध्याय को.

आज की चर्चा में हमने सोचा है कि सिर्फ एक ब्लॉग, एक ब्लॉगर, और एक पोस्ट की चर्चा की जाए. आज की चर्चा में हम पोस्ट और ब्लॉग ओनर की चर्चा करेंगे. इसे हम विश्लेषणात्मक चर्चा भी कह सकते हैं. तो आज हमने चुना है सुश्री. पूजा उपाध्याय के ब्लॉग लहरें को.  पूजा की ख़ास बात यह है कि इनको हम Beauty with brain मान सकते हैं. और हैं भी... इनका यह कहना यह ब्लॉग लिखना इनका कोई शगल नहीं है, बल्कि ब्लॉग लिखना इनके अंतर्मन की कथा है. पूजा ज़िन्दगी को भरपूर तरीके से जीतीं हैं, और बहुत ही सकारात्मक तरीके से जीती हैं.  आपको पूजा के ब्लॉग में सब कुछ मिलेगा. कविता, संस्मरण, यादें से लेकर किस्से - कहानी भी आप पढ़ सकते हैं. पूजा का हिंदी के अलावा अंग्रेजी पर भी अच्छा कमांड है. फिलहाल पूजा बैंगलोर में रह रही हैं और पेशे से कॉपी राइटर हैं. पूजा का एक ख्वाब भी है , पूजा भविष्य में फिल्म भी बनाना चाहतीं हैं. हम सब को दुआ करनी चाहिए की पूजा का यह ख्वाब ज़रूर पूरा हो. 


पूजा ब्लॉग जगत में भी काफी सक्रिय हैं. बस यह टिप्पणी कुछ लोगों को ही करतीं हैं. पूजा को जानने वाले एक ब्लोग्गर जो कि राजस्थान में कहीं रहते हैं, से हमने पूछा तो हमें यह बताया गया कि कुछ ऐसे लोग हैं जो गुट में शामिल हैं, उन्ही लोगों ने शायद मना किया है कि हमारे गुट से बाहर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. वैसे सच्चाई क्या है यह हमें पूजा ही बतायेंगीं. लोग तो कुछ भी कहते रहते हैं. हमने पूजा से संपर्क करना चाहा लेकिन इ.मेल न होने की वजह से संपर्क नहीं हो पाया. ब्लॉग जगत को पूजा का ब्लॉग ज़रूर पढना चाहिए क्यूंकि पूजा के ब्लॉग में वो सारी ख़ास बातें हैं जो एक युवा साहित्यकार में होना चाहिए.  पूजा का ब्लॉग एक बार आप पढेंगे, तो बस पढ़ते ही जायेंगे. 

आज पूजा ने एक अंग्रेजी कविता लिखी है.... आईये देखें पूजा का यह नायाब तोहफा ब्लॉग जगत के लिए.

another rainy day

i see the rain
snaking on the glass panel
water droplets racing each other
crossing, zigzaging all the way

i hear them striking the glass
in rhythm, the different notes
of a symphony, orchestrated
high in heavens, beyond the clouds

the sun takes a peek
rays sweep the rain washed terrain
tree tops look confused
unsure of the weather

evening starts to descend
guided by lightening
the clouds croon in their baritone
goodbye to the day. sun sets.

तो आईये... इस चर्चा को हम यहीं विराम देते हुए .....पूजा की नयी पोस्ट पढ़ें और सराहें. 

इस चिट्ठाचर्चा का उद्देश्य है कि हम ब्लॉग , ब्लोग्गर और पोस्ट को जानें , समझें व विश्लेषणात्मक रूप से जानें. हमारे चिट्ठाचर्चा का उद्देश्य किसी भी गुटबाजी में शामिल होना नहीं है तथा हम ब्लॉग और ब्लौगर को अच्छा लिखने को प्रोत्साहित करें.

आप सबका प्यार और आशीर्वाद ही चाहिए.

धन्यवाद...

इस ब्लॉग की पहली छोटी चर्चा...

आइये , आज शुरुआत करते हैं श्री. अरविन्द मिश्र जी की पोस्ट से जिसमें आप किताबें ,रूपसियाँ ,प्रेमिका , प्रेयसी    पर चिंतन व्यक्त कर रहे हैं. सबसे निवेदन है कि इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें.... सच कह रहे हैं... बहुत ही हल्का फुल्का विनोद है इसमें. अब यह मत पूछियेगा कि यह विनोद कौन हैं?




आज चिट्ठाचर्चा में श्री. अनूप शुक्ल जी बहुते अच्चा चर्चा किये हैं... यहाँ वहां से टहल कर चुनिन्दा पोस्ट इकठ्ठा किये हैं. देखिएगा ज़रूर. 




मुनीश जी के दारु के अड्डे पर देखिये माइकल जैक्सन को.... मस्त हो जाईयेगा.... सहिये कह रहे हैं. 






 यह यह लीजिये आज सलीम खान के पोस्ट की चर्चा... उ भी का याद करेगा.

विवेक विश्वास बता रहे हैं, सेक्स वर्कर के बारे में.... पढियेगा जरूर , आपे लोग.